Subhadra Yojana Online Apply : दोस्तों, भारत सरकार महिलाओं के लिए नई नई योजनाएं लाती रहती है। ऐसे ही एक योजना है सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) जिसमें महिलाओं को ₹50,000 की सहायता धन राशि से सम्मानित किया जाता है।
क्या आप जानना चाहते हैं कि सुभद्रा योजना उड़ीसा (what is subhadra yojana in odisha) क्या है? क्या आप सुभद्रा योजना (how to apply subhadra yojana) में अप्लाई करना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि इस योजना के लिए कौन कौन योग्य है (who is eligible for subhadra yojana)? इसके अलावा आपके ऐसे ही और भी प्रश्न हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, इस पोस्ट में हम ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब जानेंगे।
Join Our Telegram Group
Stay connected with our community by joining our Telegram group
What is subhadra yojana
सुभद्रा योजना मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक लाभ देना है। इस योजना में योग्य महिलों को कुल ₹50,000 की सहायता राशि दी जाती ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।
Subhadra Yojana 2025 Overview
योजना का नाम | Subhadra Scheme |
यह योजना किस राज्य की महिलाओं के लिए है | उड़ीसा |
उम्र सीमा | 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक |
आवेदन प्रोसेस | आवेदन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन |
कुल धन राशि | ₹50,000 (5 साल तक हर साल एक किश्त) |
हर साल मिलने वाली धन राशि | ₹10,000 (2 किश्तों में) |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
ऑफ़लाइन वेबसाईट | Odisha Government Subhadra Yojana |
What is subhadra yojana in odisha
सुभद्रा योजना मोदी सरकार द्वारा उड़ीसा में शुरू की गई योजना है जिसमें आवेदन करने के बाद योजना के लिए योग्य महिलाओं को 5 साल तक हर साल ₹10,000 की सहायता राशि ₹5000 की दो किश्तों में दी जाती है।
Who is eligible for subhadra yojana | Who can apply for subhadra yojana
यदि आपका प्रश्न है कि इस योजना के लिए कौन कौन योग्य है (Who are eligible for subhadra yojana) तो जान लीजिए कि वो सभी महिलाएं इस योजना के लिए योग्य हैं जो नीचे दी गई सभी शर्तों को पूरा करती हैं
Subhadra yojana eligibility criteria :
✅आवेदक महिला का उड़ीसा का निवासी होना जरूरी है
✅आवेदक महिला कि उम्र कम से कम 21 वर्ष और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
✅आवेदक महिला का NFSA/SFSS में शामिल होना जरूरी है। यदि महिला ऐसे परिवार से है जो कि NFSA/SFSS में नहीं है तो भी वह महिला Subhadra Scheme के लिए आवेदन कर सकती है पर उसके परिवार की वार्षिक आय ₹2.50 लाख रुपए तक होनी चाहिए
✅यदि महिला आवेदक की उम्र आवेदन के बाद 60 वर्ष की हो जाती है तो उसे बची हुई सहायता राशि नहीं मिलेगी।
✅राशि केवल तब तक ही मिलेगी जब तक की महिला कि उम्र 60 वर्ष से कम है
Who is ineligibile for subhadra yojana (Subhadra yojana criteria)
वह सभी महिलाएं इस योजना के लिए अयोग्य हैं जोकि निम्नलिखित criteria में आती हैं:
❌यदि महिला खुद अथवा उसके परिवार से कोई वर्तमान या पूर्व में कोई एमपी या एमएलए आदि रहा हो
❌यदि महिला अथवा उसके परिवार से कोई इंकम टैक्स देता हो
❌यदि महिला पंचायत अथवा किसी भी और प्रकार से चुनी हुई प्रतिनिधि है या किसी भी प्रकार के पद पर है
❌यदि महिला के परिवार के पास किसी प्रकार का 4 पहिये वाला वाहन है फिर वो चाहे ट्रैक्टर, मिनी ट्रक आदि ही क्यों नया हो
❌यदि महिला के परिवार के पास 5 एकड़ या उस से ज्यादा जमीन हो
Documents required for Subhadra Scheme Orissa
सुभद्रा स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदक महिला के पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए:
✅आवेदक महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए
✅आवेदक महिला के पास एक चालू मोबाईल नंबर होना चाहिए जो आधार से लिंक हो
✅आवेदक महिला के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें DBT (Direct Benefit Transfer) चालू हो
✅आवेदक महिला के पास यदि आधार कार्ड नहीं है तो आवेदक महिला को आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा, यदि आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज है तो उसे सही करवाना पड़ेगा
✅यदि महिला के पास ऐसा बैंक अकाउंट नहीं है जिसमें DBT चालू हो या फिर बैंक अकाउंट ही नहीं है, ऐसी स्थिति में महिला को बैंक अकाउंट खुलवाने अथवा पहले से ही जो अकाउंट है उसमें DBT चालू करवाने का लिए समय मिलेगा
How to apply subhadra yojana | Subhadra Yojana Online Apply
सुभद्रा स्कीम में आप CSC के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप CSC ओनर हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स कर सकते हैं :
- पहले स्टेप में आपको सुभद्रा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- सुभद्रा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको टॉप राइट में “Official Login” मिलेगा, उस बटन पर क्लिक कर दीजिए
- अगले स्टेप में आपको आपको “CSC Login” बटन पर क्लिक करना है जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया है
- अगले स्टेप में आपको Username और Password सेक्शन में अपने CSC अकाउंट के लॉगिन यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है
- जब आप अपने CSC अकाउंट में लॉगिन हो जाएं, तब आपकी स्क्रीन पर दिख रहे “New Application” पर क्लिक करें
- अगले स्टेप में, आप जिस भी महिला के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन महिला का आधार कार्ड नंबर डालकर Submit करना है
- अगले स्टेप में, आपकी स्क्रीन पर User Consent के साथ आगे प्रसीड करने का ऑप्शन आएगा, आपको “Priceed To Verify E-KYC” बटन पर क्लिक करना है
- अगले स्टेप में आपको वेरफाइ के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे OTP, Finger Print और Eye Retina, इनमे से आपको OTP ऑप्शन को चुनना है और “Start EKYC” बटन पर क्लिक कर देना है
- आवेदक महिला के मोबाईल पर एक OTP आएगा, उस OTP को आपको डाल कर Verify बटन पर क्लिक कर देना है
- अगले स्टेप में आपकी स्क्रीन पर एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा, आपको ऐप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ बड़े ध्यान से सही सही भरनी है और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक कर देना
- इसके अगले स्टेप में आपको भरे हुए ऐप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू अच्छे से चेक कर लेना है और यदि कोई गलती हो गई हो तो उसे सुधार लेना है, उसके बाद सभी बॉक्स पर टिक करके Proceed बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है
- ऐप्लीकेशन के सक्सेसफुल्ली सबमिट हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर एक ऐप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा, इस नंबर को से कर लीजिए और इसके साथ ही आपके द्वारा भरे जाना वाला फॉर्म जमा हो गया, बधाई हो 🙂
How to check subhadra yojana status
Subhadra Yojana Status Check 2025: उड़ीसा सुभद्रा योजना में आपकी ऐप्लीकेशन का status जानने के लिए आपको स्क्रीन पर टॉप राइट में शो हो रहे “Application Status” पर क्लिक करना है, जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया है
अगली स्क्रीन पर आपको Citizen Login का ऑप्शन मिलेगा, इसमें अपना आधार नंबर डालकर आप अपनी ऐप्लीकेशन का स्टैटस जान सकते हैं
Subhadra yojana beneficiary list
इस लिंक पर क्लिक करके आप सुभद्रा योजना की beneficiary list (Subhadra Yojana New List) चेक कर सकते हैं। Subhadra yojana odisha beneficiary list में अपना नाम चेक करने के लिए आपको अपना district सिलेक्ट करना है, उसके बाद अपना ब्लॉक सिलेक्ट करना है और फिर अपना वार्ड सिलेक्ट करना है जैसेकि नीचे इमेज में दिखाया गया है
FAQs
When will the financial support be disbursed each year? Subhadra yojana ki kisht kab ayegi
5 साल तक हर साल ₹10,000 की आर्थिक मदद ₹5,000 की दो किश्तों में मिलती है। ₹5,000 की पहली किश्त राखी पूर्णिमा और दूसरी किश्त International Women’s Day (8th March) को आती है
What is the SUBHADRA Card?
SUBHADRA Card ATM-cum-debit card है जिससे पैसे निकालना आसान हो जाता है
Are women receiving financial assistance from other schemes eligible? अगर महिला दूसरी आर्थिक सहायता योजना का लाभ ले रही है तो वो सुभद्रा योजना के लिए अप्लाई कर सकती है?
नहीं, अगर कोई महिला ₹1,500 रुपए या उस से अधिक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही है, वो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकती
Who is ineligible for the SUBHADRA scheme?
❌वो महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से कम है और जिन महिलाओं कि उम्र 60 साल से अधिक है वो महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती।
❌जो महिलाएं किसी प्रकार कि आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही है, इस योजना कि पात्र नहीं है
❌जो महिलाएं किसी प्रकार के पद पर आसीन है
❌जिन महिलाओं के पर किसी प्रकार कि संपत्ति है
Where can I get the application form? | Subhadra Yojana Odisha form
Subhadra yojana form आपको आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर मिल जाएगा। इसके अलावा आप CSC केंद्र अथवा Mo Seba Kendras से भी फॉर्म भर सकते हैं
Conclusion
इस पोस्ट में हमने जाना कि सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं और आप subhadra yojana final list कैसे देख सकते हैं। उम्मीद है कि आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं।