Jane Kya Hai Atal Pension Yojana Scheme (APY) | Apy Scheme Details in Hindi

बहुत से लोग अपनी पूरी जिंदगी कमाने में बिता देते हैं, पर उनमे से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने बुढ़ापा के लिए धन राशि जमा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने वैसे इंसान के लोगो के लिए एक सरकारी योजना जारी की है जिसका नाम है अटल पेंशन योजना स्कीम (atal pension yojana scheme details in hindi)।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको apy scheme in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे अटल पेंशन योजना क्या है ? अटल पेंशन योजना के क्या फायदे हैं ? अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता क्या है ? apy account kya hota hai इत्यादि सभी महत्वपूर्ण बायतो की जानकारी आपको इस लेख में देंगे। इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िएगा ताकि आपको अटल पेंशन योजना स्कीम से सम्बंधित सभी जानकारी को जान पाए।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

Atal Pension Yojana Kya Hai in Hindi | Atal pension yojana in hindi

Atal Pension Yojana (APY) Scheme भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जैसे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। सबसे पहले जानते हैं कि apy kya hai और apy full form तो apy ka full form Atal Pension Yojana है। इस योजना के तहत लोगो को बुढ़ापा में पेंशन मिल सके इसके लिए इस योजना को साल 2010 में लांच किया गया था। हालाँकि यह योजना शुरवात में स्वावलम्बन योजना था लेकिन साल 2015 में इसे दोबारा लांच किया गया। इस योजना को 09 मई 2015 को दोबारा अटल पेंशन योजना स्कीम के नाम से जारी किया गया।

Atal Pension Yojana (APY) का मकसद क्या है? | APY in Hindi

Atal Pension Yojaan (APY) Scheme का उदेश्य यह है की जो इंसान अपने वृद्धा के लिए कुछ धन राशि को प्राप्त कर सके ताकि उनको बुढ़ापे में थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। इस योजना के रजिस्ट्रेशन करने पर कैंडिडेट्स को 60 साल के उम्र के बाद उन्हें हर महीने 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये की धन राशि प्रदान की जायेगी। ताकि वे इस पेंशन का लाभ उठा कर अपने बुढ़ापे में आर्थिक मदद ले सके। लेकिन इस योजना के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है यह जान लेना बहुत ही जरुरी है।

Atal Pension Yojana (APY) के लिए योग्यता क्या है? | Atal pension yojana age limit in hindi

Atal Pension Yojana (APY) के तहत सभी भारतीय इस योजना लाभ उठा सकते हैं, इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 (atal pension yojana minimum age) साल होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र 40 (atal pension yojana maximum age) साल होनी चाहिए। इसके अलावा आपको बता दें की इसमें जो धन राशि आपको पेंशन के तौर पर मिलेगी, उसके लिए कैंडिडेट्स को 50% अमाउंट जमा करना होगा। जिसका मतलब यह है की अगर आपको 02 लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी, तो उसके लिए आपको 01 लाख रूपये की राशि जमा करनी होगी। इस योजना में कैंडिडेट्स को कम से कम 20 साल का लाभ मिलेगा।

Atal Pension Yojana (APY kya hai) Scheme के लिए Registration कैसे करें?

Atal Pension Yojana Scheme के Registration करने के लिए सभी Candidates अपना आधार कार्ड और, पैन कार्ड, और आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी निकालवा लें। उसके बाद आप किसी बैंक अकाउंट में खाता खोलवा लें। उसके बाद आप उस बैंक में जाए और बैंक मेनेजर से Atal Pension Yojana (APY) स्कीम का फॉर्म मांग ले और उसे भर दें। साथ ही यह भी पता कर ले की आप किस प्रकार से आप Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहते हैं। मतलब की आप किस तरह से हर इंटरवल पर राशि जमा कीजियेगा। आपको बता दें की अटल पेंशन योजना की सारी प्रक्रिया बैंक की तरफ से ही होगी। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana (APY) Scheme में कुल कितने लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया है?

दोस्तों आपको बता दें की अटल पेंशन योजना भारत के अंदर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन की जाने वाली योजना में से एक है। इस योजना में तकरीबन 1.2 करोड़ से भी ज्यादा लोग 2021 की की तिथि के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इस योजना में हर महीने कैंडिडेट्स को भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट उनके बैंक खाता में राशि प्रदान की जाती है। हालाँकि आपको क्तिना रूपये दिया जाएगा यह बैंक निधारित करेगी। क्यूंकि इसमें लोगो को 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये मिलती है।

Atal Pension Yojana (APY) Scheme के तहत इसका फायदा कैसे उठाये? (atal pension yojana ke fayde)

Atal Pension Yojana (APY) Scheme में ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा धन राशि इस योजना में इन्वेस्ट करें ताकि आपको बुढ़ापा में बैंक की तरफ से ज्यादा से ज्यादा धन राशी मिले। आप इसके बारे में और अधिक से जान्ने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट – jansuraksha.gov.in पर जा सकते हैं। या फिर आप National Toll-Free – 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर कॉल कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana (APY) Scheme | APY Scheme कौन सा Bank प्रदान करता है?

दोस्तों आपको बता दें की भारत के सभी मान्यता प्राप्त Atal Pension Yojana के तहत लाभ प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मेरे विचार से सबसे अच्छा बैंक आईसीआईसीआई बैंक है जो इस योजना का सबसे अच्छा सुविधा प्रदान करती है। हालाँकि आप किसी भी बैंक से अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसमे ऑटो डेबिट की सुविधा होनी चाहिए।

क्या हम Atal Pension Yojana (APY) से सारी राशि निकाल सकते हैं?

दोस्तों बहुत से लोग के जीवन में पैसो की बहुत ही ज्यादा आर्थिक दिक्क्त हो जाती है ऐसे में लोग यह चाहते हैं की वे अपने इन्वेस्टमेंट किये हुए पैसे को निकाल सके। तो वे बिलकुल ऐसा कर सकते हैं और अपने इन्वेस्ट किये हुए सारे पैसे को वे निकाल सकते हैं। पर इससे उनका योजना का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जायेगा। हालाँकि वे फिर से इसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं। पर इसके लिए उन्हें बैंक वालो से बात करनी होगी।

Atal Pension Yojana in Hindi pdf

निष्कर्ष:

दोस्तों अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा जारी की हुई एक ऐसी योजना है जिसके लिए करोडो लोग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। पहले से ही हज़ारो लाखो लोग इसमें इसका लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कर के आप इस योजना का लाभ जरूर उठाये। दोस्तों इस योजना से जुडी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। इस तरह से दोस्तों हमारा यह लेख अटल पेंशन योजना के बारे में दी हुई जानकारी पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share On:

1 thought on “Jane Kya Hai Atal Pension Yojana Scheme (APY) | Apy Scheme Details in Hindi”

Leave a Comment