नमस्कार दोस्तों, काफी लोगों का यह सवाल होगा कि How To Get eShram Card | ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं। कोविड़ 19 एक दौरान लगभग सभी लोग बेहद बुरे दौर से गुजरे है। जहां किसी की नौकरी चली गई तो किसी का व्यापार ठप्प हो गया। लोगों ने बेहद ही बुरे हालातों का सामना किया है। जो लोग नौकरी पर ही आश्रित थे और उनके पास किसी प्रकार का और कोई आय का श्रोत नहीं था, उन लोगों को तो बेहद ही बुरे हालातों का सामना करना पड़ा था।
इन मुश्किल हालातों में कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस भयानक आपदा के कारण सामने आए बुरे हालातों की भेंट चढ़ गए। यदि ऐसे समय में किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध होती तो लोगों के हालत कुछ अच्छे हो सकते थे।
ऐसे ही बुरे समय के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ई श्रम कार्ड (e-Sharm Card) बेहद ही उपयोगी है। ई श्रम कार्ड द्वारा भारत सरकार लोगों के बैंक खाते में कुछ पैसे भेजती है ताकि वो काम न होने की स्थिति में अपना भरण पोषण कर सके।
ई श्रम कार्ड सभी प्रकार के मजदूर के लिए है और वो लोग इसे आसानी से बनवा सकते है। इस कार्ड के द्वारा भारत सरकार मजदूर और गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देती है। इस कार्ड को कोई भी मजदूर या गरीब व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष तक की है, बनवा सकता है। भारत सरकार की यह योजना पूरे भारत वर्ष के लोगों के लिए है इसलिए इस कार्ड को किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है जो इसकी श्रेणी में आता हो।
इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको https://www.eshram.gov.in पर जाने की आवश्यकता है। किस प्रकार की सहायता के लिए आप फोन नंबर 14434 पर भी संपर्क कर सकते है।
Join Our Groups
Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups
Should You Get eShram Card | क्या आपको ये कार्ड बनवाना चाहिए ?
आपको ये कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। इस कार्ड के द्वारा, भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली लगभग सभी आर्थिक योजनाओं का लाभ आपको सीधे तौर पर मिलेगा। हर ई श्रम कार्ड धारक को भारत सरकार द्वारा 2 लाख का जीवन बीमा का लाभ दिया जाता है। इस कार्ड को बनवाने से आपको आपकी योग्यतानुसार काम मिल सकता है।
Who can get eShram Card | कौन कौन से व्यक्ति ये कार्ड बनवा सकते हैं
- भवन और निर्माण श्रमिक
- नमक श्रमिक
- घरेलु श्रमिक
- ईट भट्ठा श्रमिकचमड़ा श्रमिक
- रिक्शा चालक
- घरेलू श्रमिक
- प्रवासी मजदुर
- सब्जी और फल विक्रेता
- दूध का कारोबार करने वाले किसान
- सिलाई करने वाले
- कपड़ा बुनने का कार्य करने वाले
- घरों में कार्य करने वाली
- खेतो में कार्य करने वाले
- सड़क पर सामान बेचनेवाला
- ऑटो चालक
- नाई
- बढई, रेशम उत्पादन श्रमिक
- मनारेगा वर्कर्स
- कृषि मजदूर
Documents To Get eShram Card | इस कार्ड को बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- फोन नंबर (जो अपने आधार कार्ड के लिए प्रयोग किया है, इस नंबर पर एक OPT आएगा)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध है तो)
- ये का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध है तो)
- उच्चतम शैक्षिक प्रमाण पत्र (यदि आप पढ़े लिखे हैं तो)
- आपके द्वारा पूर्व में किए गए किसी प्रकार कार्य, नौकरी का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध है तो)
Steps To Get eShram Card Online | ई श्रम कार्ड को अनलाइन बनवाने के लिए स्टेप्स
#1 सर्वप्रथम नीचे दिए लिंक से ई श्रम पोर्टल पर जाएं और रेजिस्ट्रैशन करें
#2 इस पेज पर अपने फोन नंबर डाले जो आधार से linked हो। इसके बाद दिया गया Captcha भरे और EPFO तथा ESIC के आगे No चुने और Send OTP पर क्लिक या टैप करें।
#3 इस पेज पर जो OTP आपके फोन पर आया होगा उसे भरें। इसके बाद अगले पेज पर आपसे संबंधित जानकारियाँ मांगी जाएंगी जैसे कि आपके पिताजी का नाम, जाति, ब्लड ग्रुप नॉमिनी, घर का पता, व्यवसाय/ या कार्य योग्यता इत्यादि, इनको भरने के बाद आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी। ये सभी जानकारियाँ भरने के पश्चात, आपका ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
FAQ
E Shram Card Download | ई श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं और लॉगिन करें – https://www.eshram.gov.in
e-shram card apply online | ई श्रम कार्ड को अनलाइन अप्लाइ करें
इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप श्रम कार्ड को अनलाइन अप्लाइ कर सकते हो।
E Shram Card registration | ई श्रम कार्ड पंजीकरण
कृपया पूरी पोस्ट को पढ़ें, इसमें ई श्रम कार्ड में पंजीकरण के सभी स्टेप्स को बताया गया है।
E Shram Card Download PDF | ई श्रम कार्ड को PDF में डाउनलोड कैसे करें | E Shram Card Download PDF
ई श्रम कार्ड को PDF में डाउनलोड करने के लिए आपको पहले ई श्रम कार्ड पोर्टल पर अपने फोन द्वारा लॉगिन करना होगा (ओटीपी द्वारा), उसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालना होगा (आधार ओटीपी द्वारा लॉगिन)। इसके बाद वाले पेज पर ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन उपलब्ध है, जैसा कि साथ में अटैच्ट पिक्चर में दिखाया गया है।
ध्यान रहें के दोनों ही पेज पर Captcha भरना होगा।
अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कर इस पोस्ट को औरों के साथ भी शेयर करें।
Thank You 🙂
You May Like These Posts