RRB Group D Online Apply | RRB Group D Form Kaise Bhare 2025 – Online

RRB Group D Online Apply 2025 : अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है और आप सरकारी नौकरी में लगने का ख्वाब देख रहे हैं और भारतीय रेल विभाग में काम करना चाहते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि भारतीय रेल विभाग की और से आप के लिए एक शानदार खुशखबरी है! भारत सरकार ने RRB Group-D वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस नौकरी को पाने के मौके का लाभ उन सभी उम्मीदवारों को मिलेगा जिनकी आयु 18 से 36 वर्ष के बीच है और इसलिए ही हम आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि RRB Group-D ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? RRB GROUP-D आवेदन करने के लिए कौन कौन पात्र है? फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? इनके अलावा और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

RRB Group D Online Apply Vacancy क्या है? RRB ग्रुप डी फॉर्म कैसे भरें

वैसे तो साल दर साल हजारों छात्र और नौकरी के उम्मीदवार एक सरकारी नौकरी को पाने का सपना देखते रहते हैं, लेकिन सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिता कठिन होती है और इसके लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन अक्सर युवा सही जानकारी के अभाव में सही मौकों का फायदा नहीं उठा पाते।

सामान्यतः सरकारी नौकरी में सभी उम्मीदवारों (Candidate) को ऑनलाइन कंप्युटर परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक परीक्षा (physical test) में पास होने के बाद डॉक्यूमेंट verification और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होने बाद ही पद के लिए नियुक्ति मिलती हैं।

RRB Group-D इस वैकेंसी के द्वारा उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका लेकर आई जिससे उनका भारतीय रेल विभाग में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकेगा। लेकिन, यह बात याद रखिएगा कि यह अवसर केवल उन लोगों को ही मिल सकेगा जो इस वैकेंसी के लिए सही तरीके से अप्लाई करेंगे।

RRB Group D Exam Details in hindi

सूचीजानकारी
परीक्षा का नामRRB Group D (Railway Recruitment Board Group D)
परीक्षा किसके द्वारा आयोजित हैरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पोस्ट का नामग्रुप डी के पद level 1
योग्यता10वीं पास या ITI
आयु लिमिट18 से 36 वर्ष
चयन प्रक्रिया (Selection Process)CBT, PET, Document Verification, Medical Test
परीक्षा का नामकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
आवेदन की फीस₹500 (General/OBC), ₹250 (SC/ST/महिलाएँ)
ऑफिशियल वेबसाईटrrbapply.gov.in

RRB Group D फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?

आप RRB Group D Online Apply के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

✅आधार कार्ड
✅पैन कार्ड
✅पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
✅10th क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
✅यदि आप ITI पास हो अथवा किसी और प्रकार का तकनीकी कोर्स किया है तो उसकी योग्यता का प्रमाण पत्र
✅स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र (Optional/वैकल्पिक)
✅SC/ST/OBC/EWS का प्रमाण पत्र (यदि आप किसी कोटा से आते हैं और उसका लाभ लेना चाहते हैं)
✅हस्ताक्षर की कॉपी (व्हाइट पेपर पर काले पेन से हस्ताक्षर होना चाहिए)
✅बैंक खाता नंबर और उसके IFSC CODE की जानकारी

RRB GROUP D के फॉर्म को कौन कौन भर सकता है ?

RRB Group D Vacancy 2025 का फॉर्म भरने के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हों:

1️⃣आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
2️⃣आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए
3️⃣आवेदक का 10th पास होना आवश्यक है
4️⃣SC/ST को आयु में मिलने वाली 5 वर्ष की छूट का लाभ लेने लिए SC/ST सर्टिफिकेट होना चाहिए
5️⃣OBC को आयु में मिलने वाली 3 वर्ष की छूट का लाभ लेने लिए OBC सर्टिफिकेट होना चाहिए
6️⃣आवेदक यही पहले से कोई सरकारी नौकरी कर रहा है तो वह NOC लगा कर आवेदन कर सकता है

RRB GROUP D पोस्ट सबसे अधिक किस ZONE मे है?

Zone NameZoneUREWSOBCSCSTTotal Post
जयपुरNWR797 151 217 191 77 1433
प्रयागराजNCR988 189 413 229 190 2009
हुबलीSWR207 50 133 75 37 1228
जबलपुरWCR769 158 383 215 89 1614
भुवनेश्वरECoR4059625713967964
बिलासपुरSECR578130346190931337
दिल्लीNR200846512756913464785
चेन्नईSR10892796983972282691
गोरखपुरNER5981222852151341354
गुवाहाटीNFR8282065523091532048
कोलकाताER7671614772621441811
W. बंगालSER408102263184721029
मुंबईWR189246712617013514672
महाराष्ट्रCR13952678454802573244
हाजीपुरECR518122333186921251
सिकंदराबादSCR7101364152351441640
RRB Group D Level 1 Vacancy 2025 – Zone Wise Vacancy Details

आरआरबी ग्रुप डी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे | RRB Group D Apply Online

RRB Group D Level 1 वैकेंसी का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा:

➡️इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको RRB की आधिकारिक वेबसाईट rrbapply.gov.in वेबसाईट पर जाना है
➡️वेबसाईट पर पहुँचने के बाद, आपके सामने एक और फॉर्म खुल जाएगा, जहाँ पर आपको “Create An Account” का ऑप्शन मिलेगा, अकाउंट क्रीऐट करने के लिए इस पर क्लिक कीजिए
➡️इसके अगले स्टेप में, आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा, जहाँ आपसे कुछ जानकारियाँ पूछी जाएंगी जैसे कि:

  • Personal Information : इस सेक्शन में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, जेन्डर, पिता का नाम आदि जानकारियाँ भरनी है।
  • Contact Details : इस सेक्शन में अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी को भरना है और इन दोनों को वेरीफाई करना है (आपको “Generate OTP” पर क्लिक करके OTP generate करना है फिर मोबाईल और ईमेल में रीसीव हुए OTP से वेरीफाई करना होगा)
  • Aadhar Verification : इस सेक्शन में आपको अपना आधार नंबर भर के “Generate OTP” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर आधार की तरफ से एक कोड आएगा, उस कोड को बॉक्स में भर कर आधार को वेरीफाई करना है।
  • मोबाईल नंबर, ईमेल और आधार वेरीफाई कर लेने के बाद आपको “Here by Authorize…….” बॉक्स पर टिक कर देना है।
  • Create Your Password : इस सेक्शन में आपको एक स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाना है। स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाने के लिए आपको छोटी और बड़ी दोनों abcd का उपयोग करना है, साथ में ही कुछ स्पेशल केरेक्टर (*,@,#,%) और नम्बर (1,2,3) आदि को भी उसे करना है और उस पासवर्ड को अपने पास कहीं सेव कर लेना है ताकि भूलने पर आपके काम आ सके
  • इसके बाद अगले सेक्शन में “Captcha” बॉक्स पर टिक करके आपके बनने वाले अकाउंट का Preview देखने के लिए “Preview and Create an Account” पर क्लिक कर देना है। Preview में यदि आपको कोई गलती मिलती है तो आप इसे एडिट ऑप्शन का प्रयोग करके सही कर सकते हैं। यदि सब कुछ ठीक है तो इसे सेव करके अकाउंट क्रीऐट कर लेना है।

👉Note: यदि आपने पहले कभी इस वेबसाईट पर अकाउंट बनाया था तो आप अकाउंट क्रीऐशन वाले हिस्से को छोड़ कर, सीधे अपने अकाउंट में अपने मोबाईल नंबर/ईमेल आइडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर सकते हैं।👈

➡️अब जबकि आपका अकाउंट क्रीऐट हो गया है, अब आपको अपने बनाए हुए अकाउंट में अपने मोबाईल या ईमेल के द्वारा लॉगिन करना है और पासवर्ड वाले सेक्शन में बनाए हुए पासवर्ड को डाल देना है

➡️अगले स्टेप में आपके सामने RRB Group D में आवेदन करने के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस फॉर्म में आपको बिल्कुल सही जानकारियाँ भरनी हैं।

➡️इसके अगले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल जानकारियाँ भरनी है जैसे की आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, आपकी जन्मतिथि, आपका स्थायी पता और आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस का पता आदि

➡️इसके अगले स्टेप में आपको आपकी योग्यता के प्रमाणपत्रों की जानकारियाँ भरनी है और आपके 10th क्लास की मार्कशीट की कॉपी और मार्क्स आदि की जानकारी भर देना है

➡️इसके अगले स्टेप में यदि आप किसी आरक्षित जाती से संबंध रखते हैं तो उसके सर्टिफिकेट का नंबर आदि भर देना है(SC/ST/OBC/EWS)

➡️इसके अगले स्टेप में आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स और अपने सिग्नचर को स्कैन करके एक एक करके अपलोड कर देना है (फाइल का फॉर्मैट JPG/pdf या फिर जिस भी फॉर्मैट मे बोला जा रहा है और फाइल का साइज़ 20kb से 50kb तक ही होना चाहिए)

➡️इसके अगले स्टेप में आपको अपने ST/SC/OBC/EWS आदि जो भी आपका सर्टिफिकेट हो, उसे स्कैन करके अपलोड कर देना है

➡️इसके बाद अगले स्टेप में अब आपको आवेदन फीस की पेमेंट कर देना है (आप पेमेंट करने के लिए UPI, Netbanking और Debit/Credit Cards का इस्तेमाल कर सकते है)

➡️एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आप सभी जानकारियाँ ध्यान से चेक करके फाइनल चेक करके सबमिट कर दीजिए

➡️फीस की पेमेंट के बाद मिलने वाली “Payment Receipt” को जरूर याद से अपने पास सेव करके रखलें और संभव हो तो उसका प्रिन्ट निकलवा लें

➡️यदि आप ऊपर बताए हुए सभी स्टेप्स को फॉलो कर चुके हैं तो खुश हो जाइए, आपका RRB Group D के नौकरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर दिया है

➡️यदि आप चाहें तो आप अपनी एप्लीकेशन का स्टैटस भी चेक कर सकते है।

Share On:

Leave a Comment