PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025 Apply Online

दोस्तों, क्या आप Rail Kaushal Vikas Yojana के बारे में जानते हैं? इस रेल कौशल विकास योजना के फायदे क्या हैं ? इस पोस्ट में हम योजना के बारे में सभी बातें जानेंगे।

क्या आप कोई ऐसा सरकारी कोर्स करना चाहते हैं जिस से आपको skill सीखने को मिले और साथ ही आप मुद्रा लोन भी ले सकें ? तो दोस्तों वो कोर्स है Rail Kaushal Vikas Yojana 2025। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कोर्स भारतीय रेल विभाग द्वारा हर साल करवाया जाता है जिसे आप कर सकते हैं? लेकिन क्या यह कोर्स सिर्फ SC candidates के लिए है? क्या इस कोर्स में कोई ऐज लिमिट भी है? चलिए जानते हैं।

Table of Contents

What is Rail Kaushal Vikas Yojana | रेल कौशल विकास योजना क्या है

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमें लोगों को विभिन्न trades में कोर्स करवा जाता है जैसेकि AC Mechanic, Bar Bending, Basics of IT, S&T in Indian Railway, Carpenter, Communication Network & Surveillance System (CNSS), आदि। ये कोर्स करने के बाद सभी candidates को certificate दिया जाएगा जिसका प्रयोग रेलवे में निकलने वाली भर्तियों में भी किया जा सकेगा।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025
योजनाPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
CourseRail Kaushal Vikas Yojana
Training Type (free/paid)Free Training
Training MonthFebruary 2025
Notification NumberRKVY/25/1
Mode of ApplicationOnline
Online application start date10th January 2025
Online Application last date23rd January 2025
Course Duration3 weeks (18 Day)
Course Conditions75% attendance (compulsory)

Pradhanmantri Rail Kaushal Vikas Yojana Benefit | प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना के फायदे

इस योजना के काफी सारे फायदे हैं जोकि नीचे दिए गए हैं:

  • इस योजना में जो कोर्स करवाया जाता है वो सरकार द्वारा करवाया जाता है
  • यह कोर्स बिल्कुल फ्री कोर्स है और इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको एक certificate दिया जाएगा जो की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले सर्टिफिकेट का उपयोग आप रेल्वे में निकालने वाली सरकारी नौकरियों में भी कर सकते हैं।
  • इस योजना में कोर्स करके पास होने के बाद आप अपने सर्टिफिकेट पर मुद्रा लोन भी ले सकते हैं।
  • यह कोर्स केवल 18 दिनों के लिए है तो इस प्रकार यह एक बहुत ही छोटा या सुविधाजनक कोर्स बन जाता है।

Rail kaushal vikas yojna eligibility | रेल कौशल विकास योजना योग्यता

रेल कौशल विकास योजना के लिए योग्यता नीचे दी गई है, यदि आप इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Education10th Pass (Minimum)
BoardAny Recognised Board
Age18 वर्ष – 35 वर्ष तक
NationalityIndian

Documents for PMKVY (Required Documents) | PMRKVY के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है :

  • Photograph and Signature copy
  • 10th Class Marksheet
  • 10th Class Certificate (अगर मार्कशीट में जन्मतिथि नहीं लिखी हो)
  • Photo Identity Proof (Aadhaar Card/Bank Passbook/Ration Card/Pan Card)
  • Affidavit on ₹10 – Non Judicial Stamp Paper
  • Medical Certificate (Fitness Certificate)

Medical Fitness : छात्र या छात्रा को किसी registered MBBS doctor के द्वारा जारी fitness certificate जमा करना होगा।

Trade List

Trade List जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

PMRKVY Registration | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया | Rail Kaushal vikas yojana online form

Step 1

Step 2

Step 3

Step 4

Step 5

RKVY Registration Step 10
आखिरी स्टेप में आपको Notification नंबर सिलेक्ट करके अपनी स्टेट को चुनना है और उपलब्ध इंस्टिट्यूट को चुनना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है। फिर उस सेंटर पर उपलब्ध trade को चुनना है (आपको तीन trade चुननी होगी, 1st 2nd और 3rd अपनी प्राथमिकता के हिसाब से) और सबमिट कर देना होगा, इस प्रकार आपका रेजिस्ट्रैशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

Application Status | Registration Status

आप अपने रेजिस्ट्रैशन अथवा एप्लीकेशन का स्टैटस इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Can I choose more than 1 trade | क्या मैं 1 से ज्यादा trade में कोर्स कर सकता हूँ ?

नहीं, pradhanmantri kaushal vikas yojana कोई भी candidate 1 से ज्यादा trade में training नहीं कर सकता। आप 1 से ज्यादा trade के लिए अप्लाई कर सकते हैं पर कोर्स आप केवल एक ही trade में कर सकते हैं।

Is there any reservation for  SC ST OBC candidates | क्या एससी एसटी और ओबीसी कंडीडटेस के लिए कोई आरक्षण हैं ?

नहीं, इस योजना में SC ST OBC के लिए कोई आरक्षण नहीं है, उम्र की सीमा सभी के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है।

Passing Criteria | कोर्स में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए

कोर्स में पास होने के लिए written में 55% और practical में 60% मार्क्स की जरूरत होगी।

रेल कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है अथवा कौशल विकास योजना की सैलरी कितनी होती है?

रेल कौशल विकास योजना में कोई पैसा अथवा सैलरी नहीं दी जाती बल्कि लोगों को फ्री में कोर्स करवाया जाता है जिस से वो स्किल सीख सकें और अपना खुद का व्यापार अथवा कोई नौकरी कर सकें। इस कोर्स का सर्टिफिकेट सरकारी नौकरी में भी लगाया जा सकता है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Registration | रेल कौशल विकास योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Rail kaushal vikas yojana online registration : इस योजना में नामांकन / registration की शुरुआत 10 जनवरी 2025 से हो गई है और आप इस योजना में 23 जनवरी 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। Rail Kaushal Vikas Yojana में registration आप विभाग की official वेबसाईट पर जा कर कर सकते हैं। Official website का लिंक नीचे दिया गया है।

नोट: इस योजना में ऑफ़लाइन अप्लाई नहीं कर सकते इसलिए ऑफ़लाइन फॉर्म मान्य नहीं होंगे। इस योजना में केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana Official Website : https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

Rail Kaushal Vikas Yojana Last Date | कौशल विकास योजना की लास्ट डेट क्या है?

रेल कौशल विकास योजना में अप्लाइ करने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2025 है। उस से पहले आप official वेबसाईट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं।

How to open Kaushal vikas yojana training center | कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें?

कौशल विकास योजना के कोर्स रेलवे के खुद के सेंटर पर करवाया जाता है। हालांकि आप रेलवे को contact करके इस रीक्वेस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana Notification | रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन

रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है, यह rail department द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन है।

PMKVY Official Notification - Sarkari Darpan
RKVY Official Notification

Institute Contact List | rail kaushal vikas yojana application form​

Other Details | जानने योग्य बातें

  • कोर्स के दौरान ट्रैनिंग फ्री में दी जाएगी पर खाने का प्रबंध खुद ही करना होगा। इसके साथ ही आने जाने में होने वाले खर्च को भी खुद ही उठाना होगा।
  • ट्रैनिंग के लिए आने वाले candidates को किसी भी प्रकार का allowance अथवा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • छात्र/छात्रा को एक non-judicial (₹10 वाला) देना होगा जिसमें नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के पेज नंबर 2 पर दी गई रुल्स और डिसप्लिन को मेन्शन करवाना होगा और साथ ही यह भी लिखवाना होगा कि छात्र अथवा छात्रा कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के लिए क्लेम नहीं करेगा (नौकरी केवल नॉर्मल प्रोसीजर द्वारा ही मिलेगी, जैसे कि फॉर्म भरना और पेपर देना)

FAQ

Can I apply offline in PMRKVY | क्या मैं ऑफ़लाइन अप्लाई कर सकता हूँ ?

नहीं, इस योजना में केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।

Is there difference in registration and apply | क्या रेजिस्ट्रैशन और अप्लाई में कोई अंतर है?

छात्र या छात्रा कभी भी रजिस्टर कर सकते हैं पर अप्लाई रेजिस्ट्रैशन के बाद और सीट बचने के हिसाब से ही होगा।

Can I apply in more than 1 trade | क्या मैं 1 से ज्यादा ट्रैड में अप्लाई कर सकता हूँ?

आप 1 से ज्यादा ट्रैड में अप्लाई कर सकते हैं पर सिलेक्शन के समय आपको कोई 1 ही ट्रैड चुननी होगी

How to convert CGPA into percentage? | CGPA को percentage में कैसे बदलें?

CGPA को Perentage में चेंज करने के लिए आपको बस CGPA को 9.5 से गुणा करना है।

Rail Kaushal Vikas Yojana certificate | रेल कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट

कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

How will I know about the final selection | Final selection का कैसे पता चलेगा

जिन candidates को चुना जाएगा, उनको ईमेल के द्वारा इन्फॉर्म किया जाएगा

Can I apply for more than one institute? क्या मैं 1 से ज्यादा इंस्टिट्यूट के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

नहीं, आप 1 से ज्यादा इंस्टिट्यूट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते

Conclusion (निष्कर्ष)

PMRKVY एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसमे स्किल सीखने का मौका मिलता है और लोन लेकर अपना बिजनस शुरू करने का मौका भी मिलता है। आशा करते हैं कि हम इस पोस्ट में सभी जानकारियाँ देने में सफल हुए हैं। 🙏🙏

Share On:

Leave a Comment