Unbelievable LIC Bima Sakhi Yojana 2024 : You Can’t Miss | बीमा सखी योजना

दोस्तों भारत सरकार ने सरकारी पहल के तहत Lic Bima Sakhi Yojana scheme 2024 या एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत कि है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में सोमवार 10 दिसम्बर 2024 को इस Government Schemes for Women का शुभ आरंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख महिलायें LIC Insurance Agents बन कर Financial Independent हो सकेंगी। ऐसी PM Modi Schemes से देश में Women Empowerment को बल मिलेगा।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

What is Bima Sakhi Yojana 2024 | भारत में बीमा सखी योजना 2024

आइए जानते हैं कि Bima sakhi yojana in hindi kya hai पीएम मोदी योजनाएं के अंतर्गत Bima Sakhi Yojana (बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम LIC) कि शुरुआत कि गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

Bima Sakhi Yojana Objectives | बीमा सखी योजना का उद्देश्य

  • Women Empowerment: इस योजना के माध्यम से भारत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
  • Insurance Awareness: ग्रामीण एवं शहरों में बीमा को लेकर जागरूक करने के लिए यह एक बाद कदम है।

Bima Sakhi Yojana benefits | बीमा सखी योजना के लाभ

Bima Sakhi Yojana के कई लाभ हैं, और उनमें से कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं:-

  • इस योजना से महिलायें आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेंगी एवं अपने परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान कर सकेंगी
  • इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा जिससे उनको आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी तथा वह जीवन पर्यन्त लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
  • इस योजना से अवसर प्राप्त कर महिलाएं समाज सेवी कार्यों में भी सम्म्लित हो सकेंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत योग्य स्नातक महिलाओं को विकास अधिकारी बनने का अवसर भी प्राप्त होगा।
  • Policies बेचने पर बीमा सखी को आकर्षक कमीशन भी दिया जाएगा।

Bima Sakhi Yojana Stipend | बीमा सखी योजना स्टाइपेंड

इस योजना में चयनित महिलाओं को एक ट्रैनिंग प्रोसेस से गुजरना होगा जिसके बाद वो एक सत्यापित LIC जीवन बीमा एजेंट बन को तीन वर्षों तक वजीफा दिया जाएगा। प्रथम वर्ष ₹7000 (मासिक) दिए जाएंगे। दूसरे वर्ष, ₹6000 (मासिक) (बशर्ते कि पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों), तथा, तीसरे वर्ष ₹5000 (मासिक) (बशर्ते कि दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ तीसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)।

Bima Sakhi Yojana eligibility criteria | बीमा सखी योजना पात्रता

Bima Sakhi Yojana beneficiary: इस योजना से जुडने कि इच्छुक महिलाओं के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:-

  • इस योजना से केवल वो महिलायें ही जुड़ सकती हैं जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • इस योजना से जुडने की ईछुक महिलयों की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच हो।
  • इच्छुक महिलयों के पास किसी भी बैंक में एक बचत खाता (Saving Account) हो।

Bima Sakhi Yojana Registration Process | बीमा सखी योजना में पंकीकरण की प्रक्रिया

  1. इस योजना से जुडने के लिए आप अपने किसी नजदीकी LIC कार्यालय में जा कर आवेदन के लिए फार्म प्राप्त कर सकते हैं, तथा, उस फार्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवा सकते हैं।
  2. आप LIC कि आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
Online Registration Form Courtesy LIC Bima Sakhi Yojana
Online Registration Form – Courtesy LIC
Bima Sakhi Yojana WebsiteLink

FAQ

Bima Sakhi Yojana Kya Hai | बीमा सखी योजना क्या है ?

बीमा सखी योजना कि शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एक सफल बीमा एजेंट बनने के लिए ट्रैनिंग दी जाएगी।

Can Men Also Benefit From The Bima Sakhi Yojana ? | क्या यह योजना केवल महिलाओं के लिए है या पुरुष भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

यह योजना केवल महिलाओं के लिए है। वो सभी महिलाएं जो 18 वर्ष से 70 वर्ष की हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Documents for Bima Sakhi Yojana | बीमा सखी योजना के लिए क्या क्या डाक्यमेन्ट | दस्तावेज चाहिए ?

1. आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड किया जाना चाहिए। अथवा LIC कार्यालय में आवेदन फार्म के साथ जमा करवाएं (Lated Photograph)
2. आयु प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति (Self Attested Copy of Age Proof)
3. पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति (Self Attested Copy of Adress Proof)
4. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित प्रति (Self Attested Copy of Educational Certificate)

Are All The Females Eligible For Bima Sakhi Yojana ? | कौन कौन सी महिलाएं बीमा सखी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती ?

1. मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एमसीए के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे। रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे – पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले।
2. निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट को एमसीए योजना के अंतर्गत एजेंसी नहीं दी जाएगी।
3. मौजूदा एजेंट एमसीए के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Registration Fee For Bima Sakhi Yojana | बीमा सखी योजना का आवेदन शुल्क

इस योजना में आवेदन के लिए ₹650 की राशि का भुगतान करना होगा। इस राशि में ₹150 LIC की फीस और ₹500 IRDAI की परीक्षा का शुल्क है।

क्या बीमा सखी बनने के लिए किसी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता है ?

नहीं, बीमा सखी बनने के लिए किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं है।

Conclusion

इस पूरी योजना को देखने के बाद ये कहना अतिशयोक्ति न होगा कि यह योजना महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक योजना है और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस Bima Sakhi Yojana का लाभ उठाना चाहिए।
🙏🙏

Share On:

Leave a Comment