अक्सर जब कोई इंसान कोई रोजगार स्टार्ट करने के इरादे से किसी बैंक के पास जाता है लोन लेंने के लिए तो उससे यह पूछा जाता है की तुमाहरे पास क्या है गिरवी रखने के लिए। ऐसे में बहुत से इंसान लोन नहीं ले पाते हैं। लेकिन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत कोई भी इंसान बिज़नेस करने के लिए लोन बिना कुछ गिरवी रखे हुए ले सकता है। ऐसे में बहुत से लोग जिनको अपना खुद का रोजगार शुरु करने का सपना होता है उनके लिए बहुत हि अच्छी बात है।
इसलिए आज के इस लेख में प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से जुडी सभी सवाल जैसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या है अथवा How To Apply PM Mudra Loan Scheme? प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में कितना धन राशि का लोन मिलता है? प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए योग्यता क्या है? प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए कैसे अप्लाई करें इत्यादि सभी बातो को जानेंगे। तो आइये दोस्तों सबसे पहले हम लोग जानते हैं की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक स्कीम है, यह योजना स्कीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 08 अप्रैल 2015 को स्टार्ट किया गया था। इस लोन का उद्देश्य यह है की नॉन कॉर्पोरेट, नॉन फार्म स्माल / माइक्रो बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए सरकार की तरफ से 10 लाख रूपये की धन राशि लोन के तौर पर प्रदान की जा सके। इस लोन को मुद्रा लोन का नाम दिया गया है। जिसका अर्थ है व्यवासय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से मुद्रा की मदद करना। वैसे प्रधानमंत्री द्वारा और भी योजनाएं शुरू की गई हैं जैसे कि Atal Pension Yojana Scheme (APY) एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को कितने भाग में बाटा गया है?
इस लोन को तीन केटेगरी में बात गया है, जो की इस प्रकार है, पहला शिशु केटेगरी, दूसरा है किशोर केटेगरी, और तीसरा है तरुण केटेगरी। शिशु केटेगरी के अंदर सरकार की तरफ से 50 हजार रूपये तक लोन राशि प्रदान की जायेगी। किशोर केटेगरी में 50 हजार से लेकर 05 लाख रूपये की धन राशि प्रदान की जायेगी, वही किशोर केटेगरी में सबसे अधिक यानी 05 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये की धन राशि प्रदान की जाएगी।
मुद्रा का क्या मतलब होता है?
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जा सके इसके लिए इन्होने एक फाइनेंसियल इंस्टीटूशन बनाया है और इसका उन्होंने नाम दिया मुद्रा (MUDRA) यानी माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी। और इसी का इन्होने नाम रख दिया प्रधान मंत्री मुद्रा योजना। पर यह डायरेक्ट लैंडिंग नहीं करेगा। इसका मतलब यह है की अगर किसी इंसान को व्यावसय शुरू करने के लिए लोन राशि चाहिए तो वह डायरेक्ट मुद्रा एजेंसी से लोन प्राप्त नहीं करेगा बल्कि लोन की राशि प्राप्त बैंक की तरफ से प्रदान की जायेगी। इसमें सब्सिडी SIDBI की है यानी यह SIDBI Small Development Of India की 100% कवर करता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
दोस्तों प्रधानमंत्री योजना की धन राशि फाइनेंसियल इंस्टीटूशन जैसे बैंक, NBFCs और MFIs के तहत सभी कैंडिडेट को लोन प्रदान की जाएगी। यानी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए सभी कैंडिडेट को पब्लिक सेक्टर बैंक जैसे PSU Banks, Regional Rural Bank RRBs, Small Finance Banks, Private Sector Banks, Foregin Banks, Micro Finance Institutions और Non – Banking Finance Companies के तहत लोन प्रदान की जा सकती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का योग्यता क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लोन को प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, इसके अलावा कैंडिडेट्स का बैंक में पर्सनल अकाउंट होना चाहिए। जिसमे उसके लोन की राशि प्राप्त होगी। साथ ही आपको अपने बिज़नेस का सम्पूर्ण ब्यौरा का डॉक्यूमेंट बनाना होगा ताकि उसके तहत आप मुद्रा योजना से लोन प्राप्त कर सके। हालाँकि इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है की आपको किसी भी प्रकार का कुछ गिरवी नहीं रखना है जो सभी बैंको में नहीं होता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे मिलेगा?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लोन प्राप्त करने के लिए आप किसी भी सामान्य बैंक से लोन की धन राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र इत्यादि को फोटो कॉपी करवा ले और फिर प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के वेबसाइट पर जा कर इसकी रजिस्ट्रेशन कर ले। उसके बाद आप सभी डाक्यूमेंट्स ले कर आप अपने बैंक में जाइये और बैंक मैनेजर से बात कर के प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर दीजिये। आपकी बिज़नेस के आधार पर जैसे शिशु, किशोर या तरुण इत्यादि लोन को दिया जायेगा। यानी यह आपके बिज़नेस की कैपिटल को देखते हुए आपको लोन की राशि प्रदान की जायेगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कितने दिनों में चुकाना है?
जाहिर से बात है की यह लोन है तो इसमें आपको कुछ समय बाद लोन ली हुई राशि को वापस करना ही होगा। लोन राशि को वापस करने की अविधि 07 साल का दिया जा रहा है। इस लोन में तकरीबन 7% की सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप 7 साल बाद लोन नहीं चुका पाते हैं और साथ ही अगर सलाना इंटरेस्ट 7% नहीं चूका पाते हैं तो ऐसे में आपके ऊपर सरकार की तरफ से क़ानूनी करवाई की जायेगी। यह लोन आपको 10 दिन से लेकर 01 महीने के अंदर पास हो सकता है। तथा आपको बता दें की इस लोन में कोई भी सब्सिडी नहीं मिल रही है। यानी आपको पूरा का पूरा धन राषि वापस चुकाना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन रिजेक्शन होने पर क्या करें?
आप अपने डाक्यूमेंट्स को किसी बैंक मैनेजर से या साइबर कैफ़े वाले से अच्छे से जाँच करवा ले। हो सके आप अपने बिज़नेस मॉडल का ब्योरा अच्छे से नहीं दे पाए हैं। या फिर आपके डाक्यूमेंट्स में कुछ गलत है। या फिर आपने फॉर्म गलत भरा है। इन कारणों से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन रिजेक्शन हो जाता है। इसलिए आप दोबारा उस गए गलती को सुधार कर के उसे फिर से अप्लाई कर दीजिये।
निष्कर्ष:
दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना एक ऐसा लोन है जिसके तहत हज़ारो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सपना को हकीकत कर रहे हैं। ऐसे में दोस्तों अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको लोन नहीं मिल रहा है तो आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन को जरूर अप्लाई कीजिये। और अगर आपको प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से जुडी कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये।